खाद के गड्ढों में फिर चला बुलडोजर! घूर किए तितर बितर एडीओ पंचायत अधिकारी ब ग्राम प्रधान पर मिलीभगत का आरोप प्रधान मुर्दाबाद के लगे नारे!ग्रामीणों ने कार्यवाही की उठाई मांग

Notification

×

All labels

All Category

Iklan

All labels

खाद के गड्ढों में फिर चला बुलडोजर! घूर किए तितर बितर एडीओ पंचायत अधिकारी ब ग्राम प्रधान पर मिलीभगत का आरोप प्रधान मुर्दाबाद के लगे नारे!ग्रामीणों ने कार्यवाही की उठाई मांग

Thursday, 16 October 2025 | October 16, 2025 Last Updated 2025-10-16T15:59:15Z
    Share
*प्रधान मुर्दाबाद के लगे नारे!ग्रामीणों ने कार्यवाही की उठाई मांग*

*खाद के गड्ढों में फिर चला बुलडोजर! घूर किए तितर बितर*

संवाददाता राजीव कुमार सक्सेना

एडीओ पंचायत अधिकारी,ग्राम प्रधान पर मिलीभगत का आरोप

उघैती: सहसवान विकासखंड की ग्राम पंचायत लोथर में अब से लगभग 60 साल पुराने खाद के गड्ढों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है अब से लगभग तीन माह पूर्व ग्राम प्रधान ने बिना किसी को सूचना दिए रात के अंधेरे में जेसीबी द्वारा खाद के गड्ढों को तितर बितर कर दिया था जिसको लेकर ग्रामीणों ने 

जिलाअधिकारी,उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी शिकायत के तत्पश्चात राजस्व विभाग की टीम गठित हुई जिसने अपनी रिपोर्ट में दर्शाया कि गाटा संख्या 127 भूमि राजस्व विभाग के अभिलेखों में खाद के गड्ढों के नाम से अंकित है लेकिन ग्राम प्रधान ग्रामीणों से चुनावी रंजिश मनाते हुए 


अपनी मनमानी करने पर तुला हुआ है ग्रामीणों द्वारा विवादित भूमि पर कोर्ट से मुकदमा दर्ज भी है जिसमें संबंधित अधिकारियों के खिलाफ नोटिस भी जारी हो चुके हैं 

लेकिन संबंधित अधिकारी कोर्ट की अवहेलना व नोटिस को नहीं मानते हुए अपनी जिद पर अडिग हैं ग्राम प्रधान व एडीओ पंचायत अधिकारी,सचिव ,लेखपाल द्वारा भारी पुलिस बल के साथ बिना किसी आदेश के खाद के गड्ढों पर गुरुवार को जेसीबी चलवाकर खाद के गड्ढों को तितर बितर कर दिया


!जिससे ग्रामीणों का काफी नुकसान भी हुआ है ग्रामीणों ने एकजुट होकर उपजिलाधिकारी बिल्सी पर जाकर शिकायती पत्र देते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है मौके पर अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे!