दातागंज विधानसभा के माननीय विधायक श्री राजीव कुमार सिंह ‘बब्बू भैया’ जी को उत्तर प्रदेश विधान सभा की प्रतिनिहित विधायन समिति के सभापति बनने के उपरांत बदायूँ भाजपा कार्यालय आगमन पर
नीरज पटेल संवाददाता बदायूं
जनप्रतिनिधियों,पार्टी पदाधिकारियों के साथ स्वागत कर बिल्सी विधायक श्री हरीश शाक्य जी,पूर्व विधायक श्री धर्मेन्द्र शाक्य जी के साथ संबोधित कर संगठन की मजबूती एवं जनसेवा के संकल्प को दोहराया
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री विमल कृष्ण अग्रवाल जी,श्री हीरा लाल कश्यप जी,श्री रामूर्ति लाल जी,पूर्व विधायक श्री दयासिन्धु शंखधार जी,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष द्वय श्री अशोक भारतीय जी,श्री आर.एस पाल जी,डीसीबी चैयरमैन श्री जे.के सक्सेना जी,डीसीएफ चेयरमैन श्री रविन्द्र पाल सिंह जी एवं बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे...
नीरज पटेल संवाददाता बदायूं
