सब्सिडी पर लें पी0एम0 सूर्यघर योजना का ला

Notification

×

All labels

All Category

Iklan

All labels

सब्सिडी पर लें पी0एम0 सूर्यघर योजना का ला

Wednesday, 29 October 2025 | October 29, 2025 Last Updated 2025-10-29T15:44:52Z
    Share
सब्सिडी पर लें पी0एम0 सूर्यघर योजना का लाभ
बदायूँ : 29 अक्टूबर। 


परियोजना अधिकारी नेडा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 13 फरवरी 2024 को पी0एम0 सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का शुभारम्भ किया गया है,



 जिसके अंतर्गत संपूर्ण देश में 1 करोड़ एवं प्रदेश में 25 लाख सोलर रूफटॉप की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। जनपद में अभी तक 721 उपभोक्ताओं के द्वारा अपने आवासों पर सोलर रूफटाप लगवाएं गए हैं।



उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर रूफटाप लगवाने पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अधिकतम सब्सिडी 01 लाख 08 हजार रुपए प्रदान की जा रही है। 



सोलर रूफटाप स्थापना कराने पर उपभोक्ता का बिजली बिल काफी कम अथवा शून्य हो जाता है। इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी का लाभ केवल यूपीनेडा विभाग में इम्पैनल्ड वेंडर से सोलर पैनल लगवाने पर ही प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि जनपद में पीएम सूर्यघर योजना के लिए वेदांता इंटरप्राइजेज, बालाजी कं0 एंड सप्लायर्स, सहयोग इंटरप्राइजेज, न्यू भारत इलेक्ट्रीकल्स, सूर्या बैटरी नमन टेक्नोलोजी एंड कंस्ट्रक्शन, राधावल्लभ इंटरप्राइजेज, एम0बी0 दीक्षित, जोया आटो इंटरप्राइजेज, संदीप कुमार, राजा अक्षय ऊर्जा शाप, नोवा सोलर, ए0एस0एम0 गोल्डन विजन तनुपम ट्रेडर्स, सम्राट सोलर, एस0बी0 इंटरप्राइजेज इमपैनल्ड वेंडर्स हैं।



उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए जनपद के इम्पैनल्ड वेंडर्स, विद्युत विभाग अथवा परियोजना अधिकारी कार्यालय, (विकास भवन, कमरा नं0 301) से संपर्क किया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत कार्य करने के इच्छुक नागरिक विभाग में अपना इम्पैनलमेंट भी करा सकते हैं 


https://upnedasolarrooftopportal.com पर , जिसके लिए आवेदन को कंपनी/फर्म रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, जी0एस0टी0 सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, फार्म ऑफ डिक्लेरेशन (सौ रू0 के स्टांप पेपर पर), आथोराइजेशन लेटर (कंपनी /फर्म के लेटरहेड पर), परफारमेंस बैंक गारंटी, रू 2.5 लाख, (5 वर्ष के लिए मान्य) की आवश्यकता होगी।
----