जनपद को मिला 3000 करोड रुपए का लक्ष्य
बदायूँ : 04 नवंबर। प्रदेश को एक ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुये निवेश प्रोत्साहन एवं परियोजना कियान्वयन हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 का आयोजन नवम्बर 2025 के अन्तिम सप्ताह में किया जाना है।
जनपद बदायूँ को 3000 करोड रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्यों की पूर्ति हेतु कलेक्ट्रेट में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक में सीडीओ ने अधिकारियों से कहा कि लक्ष्य (3000 करोड) की पूर्ति हेतु सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पिछले 02 वर्षों में जो भी निवेश जनपद में स्थापित हुये हैं या वर्तमान में प्रगतिशील हैं, उन निवेश प्रस्तावों की जानकारी उपायुक्त उद्योग कार्यालय में उपलब्ध कराएं जिससे कि ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 का सफल आयोजन किया जा सके।
उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि अब तक आहूत की गईं ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में 6038.34 करोड़ रुपए के 141 एमओयू हस्तारित किए गए, जिनमें से 42 की ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की गई, 58 पाइपलाइन में है।
वर्तमान ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए 25 कम्पनियों के 1000 करोड़ रुपए से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं या उन्हें चिन्हित किया गया है। इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
----
