स्वास्थ्य सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं....नीरज वार्ष्णेय 'साईं राम"
स्वरूपपुर में लगा स्वास्थ्य शिविर, दर्जनों ग्रामीणों ने कराया स्वास्थ्य चेकअप और ली दवाइयों।
बिसौली! गांव स्वरूपपुर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) बैनर तले सोमवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन चौधरी ऋषभ सिंह भारतीय किसान यूनियन (टिकैत)के युवा महासचिव के आवास पर हुआ। गांव के 50 से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराके दवाइयों ली।
सोमवार को गांव स्वरूपपुर में बिसौली सामुदायिक स्वास्थय केंद्र के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर का विधि विधान से आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि राजवीर सिंह ( इंस्पेक्टर क्राइम उघैती) व पीएनबी शाखा प्रबंधक अधिक लाल माझी,अश्वनी कुमार चौकी इंचार्ज तथा मुख्य अतिथि नीरज वार्ष्णेय 'साईं राम ने
फीता काटकर इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। बिसौली सामुदायिक स्वास्थय केंद्र से आई डाक्टरों की टीम ने गांव स्वरूपपुर में डेंगू, मलेरिया, जैसी संक्रमित बीमारियों का परीक्षण करके दवाइयों वितरण की, डाक्टर कौशल वार्ष्णेय ने बताया कि बदलते मौसम के कारण सर्द गर्म जैसा मौसम होता है जिससे सर्दी, खांसी, जुकाम जैसी बीमारियों पनपती हैं ऐसे मौसम में विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए और स्वास्थ्य परीक्षण करते रहना चाहिए जिससे कोई गंभीर बीमारी ना बने आज गांव सरूपुर में हमने कैंप लगाकर 50 से अधिक लोगों का परीक्षण करके दवाइयां वितरण की हैं।
वही भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) युवा महासचिव चौधरी ऋषभ सिंह ने कहा हम किसान परिवार से आते हैं किसानों का दर्द क्या होता है हम भले भांति जानते हैं इसीलिए हमने इस स्वास्थ्य शिविर को कराने की व्यवस्था की है, शिविर का आयोजन राहुल गुप्ता ने कराया है।
राहुल गुप्ता पत्रकार ने कहा हम गांव के लोगों की समस्या को समझते हैं और उनका समाधान कराने का प्रशासनिक अधिकारियों से प्रयास करते हैं हम भविष्य में आगे भी समाज के हित में ऐसे काम करते रहेंगे, जिससे हमारे गांव में रहने वाले हर वर्ग को लाभ मिले।
कार्यक्रम में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली की टीम, एलटी आकाश बाबू , सहना बी एएनएम, सीएचओ सोमेंद्र कुमार, विकाश वार्ष्णेय नेत्र परीक्षण अधिकारी
और गांव के लोग
विवेक कुमार झा , मास्टर प्रेम पाल सिंह किसान नेता, दलवीर यादव किसान नेता चौधरी ऋषभ सिंह, चौधरी सौभी सिंह, राहुल गुप्ता पत्रकार, रामफल मौर्य, ओमकार यादव, अलीजान, प्रेमपाल यादव, आदि मौजूद रहे।
