आंगनबाड़ियों का रोड जाम का कार्यक्रम 10 नवंबर तक टला -राजेश सक्सेना अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के संगठन के पदाधिकारियों ने जिला शासन प्रशासन के लिए कल ही अल्टीमेटम दिया था । कि 31 अक्टूबर के लिए रोड जाम करेंगे । जिसके क्रम में जिलाधिकारी महोदय एवं नगर मास्टर महोदय ने ( डी पी ओ )जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रमोद कुमार सिंह एवं संगठन के पदाधिकारियों के साथ वार्ता कराई । वार्ता में तय किया गया । कि अगर 6 नवंबर तक पैसा नहीं आता है । तो 10 नवंबर के लिए रोड जाम का कार्यक्रम होगा । जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रमोद कुमार सिंह ने बताया । कि लखनऊ निदेशालय से वार्ता से स्पष्ट हुआ है। कि पैसा दो-तीन दिन में आ जाएगा ।लेकिन संगठन के पदाधिकारियो ने 6 नवंबर तक का समय दिया है । अगर 6 नवंबर तक पैसा नहीं आता है / तो 10 नवंबर के लिए रोड जाम का कार्यक्रम रहेगा । उसके लिए सभी आंगनबाड़ी बहनों से अभी से तैयारी करने की अपील जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने की है । वार्ता करने में संगठन के पदाधिकारी खजाना देवी , शोभा वर्मा , प्रवेश कुमारी चौहान, राजेश कुमार सक्सेना आदि शामिल रहे ।
