राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित
बदायूँ : 07 नवम्बर। माना जाता है कि श्री बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा रचित वंदे मातरम गीत अक्षय नवमी. जो वर्ष 1875 में 07 नवम्बर की थी, के शुभ अवसर पर लिखा गया था। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर माननीय मुख्यमंत्री जी के लोक भवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में सजीव प्रसारण किया, वहीं डीएम अवनीश राय व अन्य पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। स्कूली छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन भी किया। इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
----
