बदायूं में किराना दुकान पर जोरदार धमाका, दंपत्ति समेत 5 घायल, दो लागों की हालत गंभीर

Notification

×

All labels

All Category

Iklan

All labels

बदायूं में किराना दुकान पर जोरदार धमाका, दंपत्ति समेत 5 घायल, दो लागों की हालत गंभीर

Saturday, 18 October 2025 | October 18, 2025 Last Updated 2025-10-19T06:09:49Z
    Share
बदायूं में किराना दुकान पर जोरदार धमाका, दंपत्ति समेत 5 घायल, दो लागों की हालत गंभीर
 बदायूं में एक किराना दुकान पर गैस सिलेंडर विस्फोट की खबर से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में दंपत्ति समेत पांच लोगों के घायल होने की सूचना है।




उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र में गांव अल्लेहपुर समसपुर में गैस सिलेंडर विस्फोट होने की खबर के बाद हड़कंप मच गया। हादसे में दंपत्ति समेत पांच लोगों की घायल होने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने विस्फोट होने की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस को पता चला है कि गांव में धीरज गुप्ता (40 वर्ष) पुत्र आनन्द स्वरूप की किराना की दुकान है। धीरज गुप्ता ने अपने मकान में दीपावली पर्व पर संभवित तौर पर विक्रय करने के लिए गंधक और पोटाश का मिश्रण तैयार किया। इसमें संदिग्ध परिस्थितियों में तेज धमाका हो गया। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई।


विस्फोटक पदार्थ के चपेट में आए धीरज गुप्ता, उनकी पत्नी कल्पना, मां पद्मा,वती पुत्री नव्या और भतीजी तौषिका घायल हो गए हैं। उन्हें पहले एक निजी चिकित्सक के यहां उपचार के लिए ले जाया। वहां धीरज की मां पद्मावती और दोनों बच्चियों को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया। वहीं, पत्नी कल्पना को हायर सेंटर रेफर किया गया है।