झाँसी जिले की तहसील मऊरानीपुर के ग्रामों में चलाया जा रहा है मुख्यमंत्री जी के निर्देशों का मिशन शक्ति अभियान
संवाददाता डॉ मक़बूल सिद्दीक़ी
थाना लहचूरा जनपद झांसी, माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय झांसी के दिशा निर्देश में मिशन शक्ति अभियान फेस 5.0 के तहत थाना लहचूरा के ग्राम गढ़वा, धवाकर, के प्राथमिक विद्यालय वउच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को मिशन शक्ति टीम द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं व हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बच्चों को 1090, से समन्धित फ़िल्म, जैसे पॉक्सो एक्ट, ऐसिड अटैक मास्टर प्लान आदि फ़िल्म दिखाई जा रही है, शासन की विभिन्न योजनाओं, व हेल्प लाइन नम्बरो के बारे में,बताया गया है कि शासन की मनसा है कि उत्तरप्रदेश की हर महिला,व छात्राओं के पास पुलिस के हैल्प लाइन नम्बर रहे, इस सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है,थाना लहचूरा इन्स्पेक्टर सविता मिश्रा अथक परिश्रम करते हुऐ मिशन शक्ति अभियान में सक्रिय है।।
झाँसी से डॉ मक़बूल सिद्दीक़ी की रिपोर्ट।
