IGCSM द्वारा संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक बिल्सी बदायूं में हुआ निरीक्षण

Notification

×

All labels

All Category

Iklan

All labels

IGCSM द्वारा संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक बिल्सी बदायूं में हुआ निरीक्षण

Friday, 7 November 2025 | November 07, 2025 Last Updated 2025-11-07T15:14:46Z
    Share
IGCSM द्वारा संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक बिल्सी बदायूं में हुआ निरीक्षण

व्यवस्थाओं, अनुशासन और तकनीकी लेबो की हुई जमकर सराहना
बिल्सी (बदायूं)। IGCSM द्वारा संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक बिल्सी बदायूं में निरीक्षण के दौरान कॉलेज की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं, अनुशासित वातावरण और तकनीकी विकास की सभी ने सराहना की। निरीक्षण के लिए पहुंचे डॉ. सौरभ सिंघल (चेयरमैन), निशा तंवर (एडमिन हेड), संजीव प्रजापति (ऑपरेशन डायरेक्टर) और शिवानी सिंह (असिस्टेंट एडमिन हेड) ने पूरे परिसर का भ्रमण किया और शिक्षकों एवं स्टाफ से बातचीत की।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कॉलेज की साफ-सफाई, सुव्यवस्थित क्लासरूम और अनुशासन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राजकीय पॉलिटेक्निक बिल्सी बदायूं शिक्षा और तकनीकी विकास के क्षेत्र में एक आदर्श उदाहरण बन चुका है। कॉलेज की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं (लेबो) को देखकर सभी अधिकारी प्रभावित हुए। ये लेबो आधुनिक तकनीकी उपकरणों से सुसज्जित हैं, जो विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान और नवाचार के अवसर प्रदान कर रही हैं।

डॉ. सौरभ सिंघल ने कहा कि “कॉलेज का वातावरण अत्यंत प्रेरणादायक है। यहां के शिक्षकों और स्टाफ की मेहनत से विद्यार्थियों को उच्च स्तर की तकनीकी शिक्षा मिल रही है। संस्थान का अनुशासन और कार्यप्रणाली अन्य कॉलेजों के लिए मिसाल है।”

निरीक्षण के दौरान मुराद आलम (प्रोग्राम मैनेजर), धर्मेंद्र पाल (लेक्चरर), आकाश पटेल (लेक्चरर), अंश चौहान, राहुल, विजय, विक्रम और सलोनी सहित पूरा कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा। अधिकारियों ने सभी के समर्पण और टीम भावना की सराहना करते हुए कहा कि कॉलेज की सफलता का श्रेय इसके शिक्षकों और कर्मचारियों की एकजुटता को जाता है।

कॉलेज प्रशासन ने बताया कि संस्थान में छात्रों की शिक्षा के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास, प्रशिक्षण और रोजगारपरक कौशल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यहां विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक, प्रयोगात्मक शिक्षा और नवाचार के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

राजकीय पॉलिटेक्निक बिल्सी बदायूं अब जिले का गौरव बन चुका है। यहां की लेबो, शिक्षण पद्धति, अनुशासन और प्रबंधन शैली ने इस संस्थान को शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान दिलाई है। IGCSM के मार्गदर्शन में संचालित यह कॉलेज तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की नई मिसाल पेश कर रहा है।